रांची:- दिनांक 12 जुलाई दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे युवा सम्राट समाज सेवी *नन्द किशोर सिंह चंदेल जी* ने त्रिशूल एवं अंग वस्त्र देकर जत्था को सुल्तानगंज से पैदल बाबा बैजनाथ धाम देवघर के लिए किया रवाना। श्रद्धालु पहाड़ी बाबा का सामुहिक अभिषेक करके सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए, जहाॅं से गंगा जल लेकर नंगें पॉंव 105 किलोमीटर चलकर बाबा वैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ का अभिषेक करेंगे। 22 वीं कॉवर यात्रा करने वाले कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के नेतृत्व में मनोज कुमार, धर्मेन्द्र पाठक, संजीव मिश्रा, शशि भूषण कौशिक, अजय सोनी, शिव पुजन महतो, विकास वर्मा, रंजीत कुमार, सुरेन्द्र महतो, विकास कुमार, विशाल कुमार सहित 22 कॉवरियां जत्था में शामिल हैं।
कैलाश की करुणा, राँची का जत्था को केंद्रीय युवा महावीर मंडल के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल ने देवघर के लिए रवाना किया
