पुलिस एनकाउंटर में मर गया झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव

The Ranchi News
1 Min Read

रांची। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव मारा गया है। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब अमन साव को रायपुर जेल से लाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, अमन साव को झारखंड एटीएस छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस लेकर लौट रही थी। इसी क्रम में पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढा में अमन साव के गिरोह ने पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया। इस दौरान अमन साव जवान का राइफल छीनकर भाग रहा था। ईसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया।

इस दौरान पुलिस पर अमन साव ने फायरिंग की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अमन साव को गोली लगी और उसकी मौत हो गई है। फायरिंग में एक जवान के पैर में भी गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *