राँची:- आज दिनांक 29-07-2025 को झारखंड छात्र मोर्चा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्ज़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धननजाय वासुदेव द्विवेदी को एक ज्ञापन सोपा ,जिसमें- विश्वविद्यालय में कार्यरत सभीं गार्ड, सफ़ाई कर्मियों और कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों की वेतन पिछले 2 महीनों से रुकी हुई थी। एक सफ़ाई कर्मचारी कॉलेज में वेतन ना मिलने के कारण सत्तू खा कर मज़दूरी कर रहा हैं और गार्ड अपने बच्चों कि स्कूल फ़ीस भी समय पे जमा नहीं कर पाए हैं। इन समस्ययाओं को देखते और संज्ञान लेते हुए डीएसपीएमयू झारखंड छात्र मोर्चा के निवर्तमन अध्यक्ष मनीष राणा ,सचिव अल्ताफ़ राजा ने इन सभीं मामलों से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया और जल्द उनकी वेतन भुगतान की माँग रखी!
कुलसचिव ने आश्वासन दिया हैं कि आगामी 4 अगस्त तक सभीं कर्मचारियों की मासिक वेतन कि भुगतान करा दी जायेगी!
मौक़े पे झारखंड छात्र मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा ,सचिव अल्ताफ़ राजा , प्रेम कुमार, विवेक कुमार, वेश अन्सारी, फ़ैज़ान आलम , सुनील मुंडा, सुभाष यादव,रंजन यादव ,रौशन कुमार, दिल शेक राजा, हसान फैज़ल और आदि छात्र मौजूद थे!
छात्र मोर्चा छात्रों के साथ साथ विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भी क़दम से क़दम मिलाकर खड़ी हैं!