राँची:- आज दिनांक 31-07-2025 को झारखंड छात्र मोर्चा(जेसीएम) डीएसपीएमयू के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा और सचिव अल्ताफ़ राजा के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ धननजाय वासुदेव द्विवेदी से मिल कर एस्पेशल परीक्षा कराने को ले कर ज्ञापन सौंपा!
डीएसपीएमयू के बॉटनी विभाग में लगभग सैकड़ों छात्रों का बैक लग गया हैं! जिससे वो सभीं छात्र काफ़ी परेशान और चिंतित हैं!
डीएसपीएमयू झारखंड छात्र मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा ने चिंतित छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा और कहा किसी भी छात्र को फैल होने नहीं देंगे!
जहाँ तक आपकी भविष्य की सवाल है झारखंड छात्र मोर्चा आपके साथ क़दम से क़दम मिलाकर खड़ी है।
जेसीएम ने ईन सभीं छात्रों का एस्पेशल एग्जाम अविलंब लेनें और रिज़ल्ट देनें की माँग को रखा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धननजाय वासुदेव द्वेविदी ने कहाँ अगस्त तक इन सभीं छात्रों की परीक्षा करा कर उनकी रिजल्ट दे दी जाएगी!
मौक़े पे डी.एस.पी.एम.यू .झारखंड छात्र मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा, सचिव अल्ताफ़ राजा, हेमा कुमारीं, वेस्नवी शर्मा, आज़ाद अंसारी,ज्योति कुमारी, प्रिया कुमारी ,रौशनी कुमारी प्रियरंजन चौबे, जिशान आलम और सैकड़ों आदि छात्र मौजूद थे!