गिरिडीह:- झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की सम्बद्ध संस्था गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की गिरिडीह में आयोजित वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में चैंबर का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। बैठक में व्यापार व उद्योग जगत के ज्वलंत मुद्दों पर विमर्श करते हुए औद्योगिकीकरण हेतु झारखण्ड बजट में किये गये प्रावधानों पर संतोष जताया गया। उद्यमियों ने गिरिडीह जिले में रूग्ण होते अभ्रक उद्योग के रिवाइवल की आवश्यकता बताते हुए, राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया। व्यापारियों ने जिले के विकास में बाधक नीतियों पर चर्चा करते हुए जिले में रेलवे कनेक्टिविटी को बढावा देने की बात भी कही। चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने जिले में एक वंदे भारत एक्सप्रेस और गिरिडीह से रांची फास्ट मेमू ट्रेन की आवश्यकता बताई।
गिरिडीह जिले के आर्थिक विकास में व्यापार और उद्योग जगत की भूमिका के योगदान पर प्रकाश डालते हुए गिरिडीह चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने वर्तमान सत्र की उपलब्धियों से सभा को अवगत कराया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने गिरिडीह जिला चैंबर के सभी वर्तमान पदाधिकारियों को उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की और जिले के विकास में फेडरेशन के स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। आमसभा के पश्चात् फेडरेशन के आइटी उप समिति चेयरमेन मनोज मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भी कराया गया। इस दौरान साइबर सुरक्षा से बचाव से व्यापारियों को अवगत कराया गया।
प्रतिनिधिमंडल में झारखण्ड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी व डीआरयूसीसी के सदस्य संजय अखौरी, साहित्य पवन, सदस्य मनोज मिश्रा, देवनंदन उरांव शामिल थे।