राँची:-झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जैक सभागार में रिजल्ट जारी किया है। इस साल परीक्षा में 91.7 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस साल परीक्षा में 4 लाख 31 हजार 488 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 3 लाख 95 हजार 755 छात्र सफल हुए हैं। इस बार कोडरमा, पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार और साहिबगंज जिला का बेहतर प्रदर्शन रहा है। छात्र जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर या डिजिलॉकर पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।