राँची:- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के JCM के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में बरसात के कारण विश्वविद्यालय परिसर में उगे घास – फूस एवं झाड़ियां को यथाशीघ्र साफ कराने हेतु विश्वविद्यालय के नए प्रभारी कुलसचिव श्री वासुदेव प्रसाद द्विवेदी जी को मांग पत्र सौंपा गया। बता दें कि बरसात के कारण परिसर के कई हिस्सों में बड़े-बड़े घास एवं झाड़ियां उगी हुई है जिस पर ना तो विश्वविद्यालय प्रशासन की नजर है न ही किसी अन्य ने उसे साफ कराने की पहल की, इस तरह झाड़ियां उगने से छात्र एवं छात्राएं उस ओर जाने से परहेज कर रहे हैं एवं लगातार विषैला डेंगू मछर ,सॉप जैसे जीव जंतुओं से भी छात्र-छात्राओं को खतरा है। ऐसे में JCM ने इसे यथाशीघ्र साफ करने की मांग की है।
मौके पर डीएसपीएमयू जेसीएम निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा, सचित रंजन, अरविंद बैठा,आयुष तिर्की,राहुल पांडेय, प्रेम कुमार, साहित्य रंजन, दीपक उरांव, राहुल कुमार आदि कई छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।