जेसीएम ने डीएसपीएमयू के प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा से मिलकर ओल्ड स्टूडेंट्स के एग्जाम जल्द लेने का मांग किया।

The Ranchi News
1 Min Read

राँची :- NEP से पूर्व कई विभागों के अनेक छात्र छात्राओं का सेशन क्लियर नहीं हुआ। अब NEP में छात्र – छात्राओं का पाठ्यक्रम चेंज हो गया तो ओल्ड छात्र – छात्राएं उनके साथ न क्लास कर सकते हैं न ही एग्जाम दे सकते हैं। ऐसे में उनका सेपरेट एक्जाम लेकर उन्हें क्लियर करा देने की अति आवश्यकता है। इसके कारण सैकड़ों छात्र – छात्राएं इससे प्रभावित हैं। इसको लेकर JCM प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी एवं सचिव असद फेराज के नेतृत्व में वीसी से मिलकर मांगपत्र सौंपा। मौके डीएसपीएमयू निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा, सचित रंजन, अरविंद बैठा समेत कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *