राँची: गोंदा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सिंधु-कान्हु पार्क के पास मोटर वाहनों की जांच की गई। जिसमें कुछ लोग जो आजकल अपने मोटर वाहनों के नंबर प्लेट बदल कर चल रहे है, जिसको लेकर यह जांच अभियान चलाया गया। यह जांच ट्रैफिक एसपी के निर्देश में किया गया | जांच के दौरान ट्रैफिक inpector रवि कुमार सिंह और ट्रैफिक पुलिस के काफ़ी सारे जवान मौजूद थे। जांच शाम 4 बजे तक किया गया, जिसमें वे लोग जो अपने मोटर वाहनों के नंबर प्लेट बदल कर चल रहे थे उन वाहनो को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और उनका फाइन भी काटा गया। साथ ही कुछ लोगों को समझा कर भी छोड़ा गया है। कि अगली बार पकड़े जाने पर MVI एक्ट के तहत मोटर वाहनों को जप्त भी किया जाएगा |
इस संबंध में पूछने पर ट्रैफिक inpector रवि कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोग आजकल अपने मोटर वाहनों के नंबर प्लेट बदल कर चल रहे हैं ऐसे में ये लोग कानून का लगातार उल्लंघन कर रहे है। जिसको लेकर यह जांच अभियान चलाया गया है। और ऐसे लोगों पर नियम का उल्लंघन करने पर सख्त करवाई भी की जाएगी।