माण्डर अंचल अधिकारी और कांके अंचल के कर्मचारी को शो-कॉज करने का निर्देश

The Ranchi News
4 Min Read

रांची:- उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले कके शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। भूमि विवाद, राशन, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, दाखिल-खारिज जैसी जनसमस्याओं के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज करायी गईं।

*लापरवाही पर माण्डर अंचल अधिकारी और कांके अंचल के कर्मचारी को शो-कॉज*

जनता दरबार में आई शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई नहीं करने पर माण्डर अंचल अधिकारी और कांके अंचल कार्यालय के कर्मचारी को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया। कांके अंचल की कमला देवी द्वारा सुगनू मौजा, खाता संख्या-93 की अपनी जमीन हेतु ऑनलाइन पंजी-2 में सुधार हेतु विगत 07 जुलाई जनता दरबार में आवेदन दिया गया था, जिस पर उचित कार्रवचाई हेतु अंचल अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया, बावजूद इसके लापरवाही बरतते हुए कार्रवाई नहीं होने पर उपायुक्त द्वारा कांके अंचल के कर्मचारी को शोकॉज करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

इसी प्रकार मांडर अंचल की गीता देवी द्वारा फर्जी वंशावली और कागजात के आधार पर जमीन के निबंधन और म्यूटेशन की शिकायत पर भी उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा गंभीर रुख अपनाते हुए मांडर अंचल अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी किया। पूर्व में जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पर मांडर अंचल अधिकारी को म्यूटेशन नहीं करने का निर्देश दिया गया था।

*शिक्षा के अधिकार की अवहेलना पर उपायुक्त सख्त*

बुंडू निवासी वरुण कुमार महतो ने शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित होने के बावजूद विद्यालय द्वारा नामांकन नहीं लिए जाने की शिकायत जनता दरबार में की। इस पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने और विद्यालय प्रबंधन को उपस्थित होने का निर्देश दिया।

*भूमि कब्जा, किरायेदार विवाद और पारिवारिक समस्याओं पर भी निर्देश*

सुजीत कश्यप और जॉर्ज कच्छप ने एक एकड़ 30 डिसमिल जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जयप्रकाश साहू ने अपर बाजार स्थित अपनी संपत्ति से किरायेदार को हटाने की मांग रखी, जिस पर उपायुक्त ने एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

*संवेदनशील मामलों पर मानवीय दृष्टिकोण*

डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चों की देखभाल के लिए खलारी में पढ़ानेवाली शिक्षिका श्रीमती रजनी प्रिया ने अपने स्थानांतरण का आग्रह किया। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रतिनियुक्ति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया, जिस पर शिक्षिका एवं उनके पति ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार कैंसर पीड़ित पति की देखभाल हेतु गुमला से रांची स्थानांतरण की मांग करने वाली एक अन्य शिक्षिका को भी जल्द राहत देने का भरोसा उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिया गया।

*संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई ही प्रशासन की प्राथमिकता-उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री*

जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों को श्री मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान में कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अंचल अधिकारी, बीडीओ और विभागीय पदाधिकारी आमजन से सीधा संवाद स्थापित करें, फील्ड विजिट करें और समस्याओं का निष्पादन प्राथमिकता से करें। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि “तेजी और संवेदनशीलता से जनसमस्याओं का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है।”

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *