ईद उल अजहा (बकरीद) के पूर्व संध्या पर प्रशासक द्वारा फील्ड निरीक्षण, स्वच्छता बनाए रखने के दिए गए निर्देश

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर आज दिनांक 06.06.2025 को प्रशासक संदीप सिंह के द्वारा राँची नगर निगम की टीम के साथ निगम क्षेत्रांतर्गत अवस्थित विभिन्न मस्जिदों एवं उसके आस-पास के सफाई तथा निगम स्तर से दी जा रही अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उनके द्वारा मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद, डोरंडा स्थित मस्जिद एवं ईदगाह तथा अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया।

> इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने डोरंडा, हिंदपीढ़ी, मेन रोड, करमटोली, अपर बाजार, चुटिया और कांटा टोली क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था, कचरा उठाव की स्थिति, ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार के दिन सुबह से ही अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की जाए और सभी प्रमुख मस्जिदों व ईदगाह के पास विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।

➤ प्रशासक ने कहा कि “शहरवासियों को बकरीद के अवसर पर स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं।”

प्रशासक द्वारा दिए गए मुख्य निर्देशः

1. सभी जोनों में 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रखा जाए।

2.कूड़ा-कचरा उठाव के लिए अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की जाए।

3.जलजमाव वाले क्षेत्रों में पहले से पंपिंग सेट और कर्मचारी तैनात किए जाएं।

4. प्रमुख बाजार क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे कराया जाए।

5. यातायात और पार्किंग की सुचारू व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय किया जाए।

6. उनके द्वारा विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को सभी मस्जिद एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में खराब पड़े पथ बत्तियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

7. ईदगाह व मस्जिदों के आसपास अस्थायी मोबाइल शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

8. सभी जोनल पदाधिकारी त्योहार के दिन अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे।

➤ प्रशासक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे आपसी सौहार्द, स्वच्छता और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी समस्या की स्थिति में निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर संपर्क करें।

क्षेत्र भ्रमण दल में, अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *