9 अक्टूबर 2022 के बाद एक बार फिर झारखंड की राजधानी रांची का जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम गुलजार होने वाला है। इसी दिन इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में मैच खेली थी। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। अगले 30 नवंबर को इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा।
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शेड्यूल के अनुसार, वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम (वायजेग) में खेला जाएगा।