अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम एवं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की बैठक के सफल संचालन से संबंधित बैठक

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: दिनांक 03.05.2025 को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम एवं दिनांक 10.05.2025 को होटल रैडिसन ब्लू में निर्धारित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने महत्वपूर्ण बैठक की। जिला स्तर पर बैठक के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त द्वारा अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

दिनांक 03.05.2025 को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों द्वारा अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए उपायुक्त द्वारा मिनट टू मिनट, डॉयस प्लान, टेंट निर्माण, खाने की व्यवस्था, ज्वायंट ऑर्डर, पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, यातायात, सुरक्षा, बिजली आदि व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक से संबंधित तैयारी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी कोषांगों को परस्पर समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय में पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निदेश दिये।

बैठक में डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, (यातायात) डॉ. कैलाश करमाली, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, सहित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

*★ अबुआ साथी-9430328080★*

*जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर*

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *