आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण और बेहतर व्यवस्था को लेकर रामनवमी जुलूस के रुट एवं विभिन्न मंदिरों का जायजा

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी रामनवमी पर्व के संपादन के लिए आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण और बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। जिसको लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 जिला के वरीय पदाधिकरियों के साथ रामनवमी जुलूस के रुट एवं हेहल मंडप टोली मंदिर, दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर रातु रोड, विश्वनाथ शिव मंदिर पिस्का मोड़, श्री महावीर मंदिर पंड़रा, तपोवन मंदिर निवारणपुर एवं अन्य मंदिरों में व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

*रामनवमी जुलुस मार्गो में सुगम यातायात के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी*

जिला प्रशासन द्वारा आगामी रामनवमी पर्व को लेकर सारी व्यवस्थाओं को लेकर तमाम तैयारी की जा रही है, जिसमें शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी साथ ही रामनवमी जुलुस मार्गो में सुगम यातायात के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी एवं सोशल मीडिया में सतत निगरानी 24×7 रखी जाएगी। ताकि असामाजिक तत्व भ्रामक एवं आपत्तिजनक messages नहीं फैला पाए।

*रामनवमी जुलूस के रुट में प्रमुख स्थानों पर व्यापक व्यवस्था कराने के निर्देश*

उपायुक्त द्वारा रामनवमी जुलूस के रुट में प्रमुख स्थानों पर लाइट की व्यापक व्यवस्था, बैरिकेट, जुलुस मार्गो की साफ-सफाई, मेडिकल टीम एवं अन्य आवश्यक जरुरी इंतजाम ससमय कराने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

उपायुक्त ने कहा की रांची जिस तरह से विगत वर्षों में पर्व त्यौहार संपादित हुए हैं उसी तरह आगामी पर्व त्यौहार सब के सहयोग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे।

इस दौरान जिला के सम्बंधित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *