रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके निराकरण हेतु जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मति लगातार हर दिन कराई जा रही है।
जिस कड़ी में आज दिनांक- 04 अप्रैल 2025 को अनगड़ा में कुल-02, ओरमांझी में कुल- 03, सिल्ली में कुल- 04, बुंडू में कुल- 01, सोनाहातु में कुल- 03, राहे में कुल- 03 एवं तमाड़ में कुल- 01, कुल- 17 की चापानल की मरम्मती की गई।
चापानल मरम्मती की शिकायत जिला प्रशासन द्वारा बनाए अबुआ साथी के टॉल फ्री न 9430328080 पर 24×07 पर आम नागरिक कर सकते हैं। शिकायत का जिला प्रशासन द्वारा त्वरित निष्पादन कराया जाएगा।