ईद उल अजहा (बकरीद) के त्योहार को देखते हुए अपर प्रशासक की अध्यक्षता में बैठक की गई, विशेष सफाई अभियान चलाने हेतु दिया गया निर्देश।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: बकरीद पर्व के मद्देनजर आज दिनांक 06.06.2025 को अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में निगम के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उनके द्वारा स्वच्छता शाखा, विद्युत शाखा, स्वास्थ्य शाखा एवं इनफोर्समेंट शाखा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

> अपर प्रशासक द्वारा बताया गया कि सूची के अनुसार निगम क्षेत्रांतर्गत कुल 100 मस्जिद अवस्थित है एवं सभी मस्जिदों, ईदगाह, इमामबाड़ा एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ उनके संपर्क पथों पर समुचित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जा रही है। उनके द्वारा सभी नमाज स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

➤ बैठक में उनके द्वारा शहर के चार जोन के सफाई, पथ बत्ती एवं निगम स्तर से संबंधित अन्य सेवाओं की व्यवस्था के परिवेक्षण हेतु ऑन स्पॉट चार टीम का गठन किया गया, तथा फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया गया।

> स्वच्छता शाखा की टीम को सभी पथों पर मैनुअल एवं मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सफाई, नालियों की सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव करने का भी निदेश दिया गया तथा मॉनसून के मद्देनजर जल जमाव की अल्पकालीन समस्याओं को भी ठीक करने हेतु क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया।

➤ उनके द्वारा विद्युत शाखा के पदाधिकारियों को सभी मस्जिद एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में खराब पड़े पथ बत्तियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

➤ उनके द्वारा रांची नगर निगम की पूरी टीम को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के मौके पर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ इस बात का ध्यान रखें कि आम लोग बकरीद का त्योहार एक स्वच्छ वातावरण में मनाए।

बैठक में उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू सभी सहायक प्रशासक, कार्यालय अधीक्षक, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर, सैनिटरी सुपरवाइजर, मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *