रांची: विधानसभा सत्र में विधायक सी पी सिंह का यह कहना कि राज्य के डीजीपी बेशर्म है, निंदनीय वक्तव्य है। इसका राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा घोर निंदा करता है।
उपरोक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा उन्होंने कहा कि विधानसभा में चर्चा का उद्देश्य समस्याओं का समाधान निकालना और जनहित में निर्णय लेना होता है, न कि व्यक्तिगत हमले करना। यदि विधायक को डीजीपी की कार्यशैली या नीतियों से समस्या है, तो उन्हें इसके बारे में विस्तार से चर्चा करनी चाहिए और समाधान के लिए सुझाव देने चाहिए ।
विधायक सी पी सिंह द्वारा ऐसे वक्तव्य विधानसभा में देना चिंतनीय है अगर इस जगह पर नए विधायक होते तो व्यवहार का अभाव माना जा सकता था।
उनके इस वक्तव्य का राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा प्रेमनंदन मंडल उमेश जायसवाल संजय मेहता अधिवक्ता जगत सोनी,अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता, महासचिव रामावतार कश्यप, अजय मेहता, सुरेश ठाकुर, राम लखन यादव,राम लखन साहू, महानगर प्रभारी संतोष सोनी, विनय चंद्रवंशी पंजाबी में घोर निंदा किया है।