रांची: रांची शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में रांची नगर निगम द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 17.07.2025 को अपर प्रशासक संजय कुमार के द्वारा निगम की टीम के साथ किशोरी यादव चौक से रातु रोड चौक तक एवं न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक द्वारा निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए :
> न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में अवैध रूप से खड़ी की गई बसों को तत्काल हटाया जाए। ऑटो स्टैंड में बसें खड़ी करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए भविष्य में उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।
> किशोरी यादव चौक से रातु रोड चौक तक बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ी छोटी बसों को हटाने एवं उन्हें निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
> निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑटो स्टैंड क्षेत्र में कुछ दुकानें RRDA (रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के अंतर्गत आती हैं, जिसकी उपयोगिता एवं वैधता की जांच कराने हेतु RRDA सचिव को निर्देश दिया गया।
➤ उक्त स्थल में संचालित अवैध ऑटो रिपेयरिंग दुकानों को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया।
> निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने वाले संवेदकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध वसूली पर नियंत्रण के लिए नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह की शिकायत के लिए निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 पर संपर्क करें।
> निरीक्षण क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेला व दुकानों को हटाते हुए नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया।
> आम नागरिकों से अपील की गई कि निर्धारित ऑटो स्टैंड से ही अपने गंतव्य स्थल तक के लिए ऑटो ले ताकि आवागमन बाधित न हो।
➤ मौके पर अपर प्रशासक द्वारा कहा गया कि रांची नगर निगम शहर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें और नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
मौके पर सहायक प्रशासक श्री निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, बाजार शाखा तथा इनफोर्समेंट शाखा की टीम उपस्थित थे।