RDSS एवं MUJY योजनान्तर्गत राँची जिला अन्तर्गत कराये जा रहे विद्युत लाइन, ट्रान्सफार्मर एवं LT लाइन के सुदृढीकरण कार्यों के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु बैठक की गई।

The Ranchi News
5 Min Read

रांची: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी राँची, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 06 जून 2025 को कार्यालय कक्ष में RDSS एवं MUJY योजनान्तर्गत राँची जिला अन्तर्गत कराये जा रहे विद्युत लाइन, ट्रान्सफार्मर एवं LT लाइन के सुदृढीकरण कार्यों के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राँची जिला प्रशासन द्वारा पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) और मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (MUJY) के तहत जिले में विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ करने हेतु चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

राँची जिले में RDSS और MUJY योजनाओं के अंतर्गत विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर, और लो-टेंशन (LT) लाइनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने, और समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करना एवं इन योजनाओं का लक्ष्य जिले में निर्बाध, सुरक्षित, और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता और विश्वसनीयता में सुधार हो सके।

*RDSS और MUJY योजना*

उपायुक्त राँची द्वारा पुराने और खुले तारों को एरियल बंच (AB) केबल से प्रतिस्थापित कराने, स्मार्ट मीटर की स्थापना के माध्यम से बिजली की खपत का सटीक मापन और बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने,

ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और नई लाइनों का निर्माण।

बिजली चोरी को रोकने और नेटवर्क की कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

*मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (MUJY)*

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार।

कमजोर और पुरानी LT लाइनों को सुदृढ़ करने बिजली के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और टिकाऊ बनाना।

हर घर तक निर्बाध बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में RDSS और MUJY योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि राँची जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्युत लाइनों और ट्रांसफार्मरों के सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

*स्मार्ट मीटर स्थापना*

स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में प्रगति की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि मीटर स्थापना में गुणवत्ता और समयसीमा का पालन हो।

*समस्याओं का समाधान*

कार्यान्वयन के दौरान भूमि अधिग्रहण, स्थानीय समन्वय, और तकनीकी बाधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

*समयबद्धता*

परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए ठेकेदारों और विद्युत विभाग को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त राँची द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियों को योजनाओं की नियमित निगरानी के लिए एक प्रभावी तंत्र स्थापित करने पर जोर दिया गया। इसके लिए जिला स्तर पर एक समर्पित निगरानी समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा गया।

*बैठक में उपायुक्त राँची द्वारा विद्युत विभाग और संबंधित एजेंसियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:*

उपायुक्त राँची ने सम्बंधित पदाधिकारियों को सभी कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय पर पूरा करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जाए, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिले।

स्मार्ट मीटर और AB केबल की स्थापना में तकनीकी मानकों का कड़ाई से पालन हो। कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत की जाए।

*हमारा लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचे और बिजली चोरी जैसी समस्याओं का समाधान हो*

उपायुक्त राँची ने कहा, “RDSS और MUJY योजनाएं राँची जिले में विद्युत ढांचे को सुदृढ़ करने और आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। हमारा लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचे और बिजली चोरी जैसी समस्याओं का समाधान हो। इस दिशा में सभी हितधारकों के सहयोग से कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।”

*बिजली चोरी या अवैध कनेक्शन से बचें*

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इन योजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग करें और बिजली चोरी या अवैध कनेक्शन से बचें। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि योजनाओं के लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *