रामगढ़ में अवैध नकली शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा, 12 अपराधी नकली शराब समेत हुए गिरफ्तार

The Ranchi News
3 Min Read

रामगढ़:- जिला पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया। गुप्त सूचना पर शुक्रवार रात को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के निर्देश पर एसडीपीओ की मौजूदगी में पूरी रात छापेमारी की गई जिसमें रामगढ़ थाना क्षेत्र के गण्ड़के जाने वाली सड़क पर राधागोविंद युनिर्वसीटी के पीछे जंगली क्षेत्र में बने भवन में कुछ शराब माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार कर होली पर्व के अवसर पर बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी। जिसमें शराब के अवैध कारोबार में 12 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। पुछताछ पर अपराधियों ने बताया कि नकली शराब लाकर विभिन्न ब्रांड के बोतलों में भरकर ऊपर से स्टीकर, रैपर साट कर ढक्कन पर झारखण्ड सरकार लिखा हुआ सील एवं बारकोड लगाकर पैकिंग कर कई थैलों में भरकर उसे बिहार भेजने की तैयारी में थे। छापामारी में विभिन्न ब्रांड के Signature, 8 PM के नकली शराब की बोतल मिली जिसमें नकली शराब भरा हुआ पाया गया। साथ हीं विभिन्न ब्रांड के शराब का स्टीकर, रैपर, सील एवं खाली बोतल दो बड़े कमरे में Raw material पाया गया तथा तैयार नकली शराब जो कई थैलों में बंद पाया गया जिसें टीम के द्वारा जप्त किया गया है। नकली शराब के परिवहन में प्रयोग किये जाने वाले कुल 3 वाहन, दो मोबाईल एवं 14 मोबाईल फोन, पानी का जार, सिन्टेक्स टंकी, शराब बनाने वाला स्त्रीट आदि को बरामद कर जप्त किया गया है। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मौके से गिरफ्तार युवकों ने बताया कि इस कारोबार को बिहार के 5-6 लोग करवा रहे हैं, जो रांची के ओरमांझी चंदवे में रहते हैं। पुलिस द्वारा जब बताए गए पते पर जाकर उन लोगों को गिरफ्तार किया गया, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। युवकों द्वारा नकली शराब बनाकर बिहार में महंगे दामों में बेचा जाता था। पकड़े गए नकली विदेशी शराब की कीमत लाखों की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले पर कार्रवाई करने में जुटी है। हिरासत में लिए गए लोग बिहार-बंगाल के साथ-साथ झारखंड के रांची, धनबाद और रामगढ़ जिले के हैं।

गिरफ्तार व्यक्तियों में राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद,रूपेश महतो,राकेश कुमार महतो,गौरव कश्यप,रणविजय सिंह,निखिल कुमार,राज कुमार, आदर्श सिंह, प्रवीण महतो,निथु नंदी,समरेश कुमार,मनीष कुमार थे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 12 में से 6 शराब तस्करों का आपराधिक इतिहास है। जो पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुके हैं। जिनका मास्टरमाइंड राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद है।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *