रांची: चान्हों थाना अंतर्गत दिनांक-17.04.2025 को गुप्त सुचना के आधार पर ग्राम रघुनाथपुर में सन्तोष कुमार साहु के घर एंव दुकान में पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में छापामारी कर गाँजा का वजन 450 ग्राम (चार सौ पचास ग्राम) तथा प्लाष्टिक के डब्बे में गाँजा भरा हुआ 95 (पनचानबे) पीस सिगरेट, BLAZE UP लिखा हुआ काला रंग का 15 (पन्द्रह) पीस डब्बा प्रत्येक डब्बा में एक-एक पीस गाँजा भरा हुआ सिगरेट, 04 (चार) मीस ONEREX सिरफ, 70 (सत्तर) पीस वाईटनर एंव 45 (पैतालिस पीस गाँजा पीने वाला मिट्टी का चिलम बरामद किया गया है, तथा सन्तोष कुमार साहु को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी का नामः-
1. सन्तोष कुमार साहु उम्र करीब 35 वर्ष पे० स्व० धिरपु साहु, सा० रघुनाथपुर, थाना चान्हो, जिला रॉची
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
1. श्री अशोक कुमार (पु०उपा० बेड़ो)
2. पु०अ०नि० चन्दन कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी चान्हों)
3. पु०अ०नि० संजय कुल्लु, चान्हो थाना
4. चान्हो थाना स०बल
बरामद सामानों की विवरणीः-
1 गाँजा का वजन 450 ग्राम (चार सौ पचास ग्राम) तथा
2. प्लाष्टिक के डब्बे में गाँजा भरा हुआ 95 (पनचानबे) पीस सिगरेट, BLAZE UP लिखा हुआ काला रंग का 15 (पन्द्रह) पीस डब्बा प्रत्येक डब्बा में एक-एक पीस गाँजा भरा हुआ सिगरेट,कुल 110 पीस सिगरेट
3. 04 (चार) पीस ONEREX सिरफ,
4. 70 (सत्तर) पीस वाईटनर एंव
5. 45 (पैतालिस पीस गाँजा पीने वाला मिट्टी का चिलम