रांची: कल दिनांक 03.05.2025 (शनिवार) को पूर्वाह्न 11:30 बजे हरिवंश टाना भगत, इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में अधिवक्तागण के समृद्ध भविष्य के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन योजना का शुभारंभ करेंगे।
आज दिनांक 02.05.2025 को देर शाम उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री तैयारी का निरीक्षण करने कार्यक्रम स्थल हरिवंश टाना भगत, इंडोर स्टेडियम, खेलगांव पहुंचे। तैयारी का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अति विशिष्ट अतिथियों, अधिवक्ता गण के लिए की गई तैयारी का निरीक्षण करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय शेष तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया।