रांची- इटकी थाना क्षेत्र में 21 फरवरी को हुई हर्ष फायरिंग में 16 वर्ष के रविन्द्र लोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद राँची पुलिस के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनिकी सहयोग के आधार पर आरोपी सुन्दर दास और पवन दास को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी के पास से 9mm का एक देशी पिस्तौल, 2 जिन्दा गोली, एक देशी कट्टा एवं एक रामपुरी चाकू बरामद किया गया। घटनास्थल से एक खोखा को भी बरामद किया गया है।साथ ही कांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
इटकी में हर्ष फायरिंग से 16 वर्ष के बच्चे की गोली मारकर हत्या में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी हुई बरामद
