रांची:- लाह अनुसंधान केंद्र नामकोम, राँची द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में ग्रीनगार्डेन नर्सरी के द्वारा अपने स्टॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके द्वारा खेती किसान बागवानी के द्वारा किसानों को आय में वृद्धि के लिए अनेकों तरह के आम, अमरूद , मशाला फल-फूल के पौधो को प्रदर्शित कर किसानों को बहुत सरल सुगम उपाय से उत्पादन करने की जानकारी प्रदान किया गया।
ग्रीनगार्डेन नर्सरी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया पुरस्कार
