लोहरदगा से आजसू पार्टी की पूर्व प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा

The Ranchi News
2 Min Read

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के मार्गदर्शन और पार्टी के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को पार्टी के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय (कैंप) मे लोहरदगा से आजसू पार्टी की पूर्व प्रत्याशी नीरू शांति भगत के नेतृत्व मे मुख्य रूप से आशुतोष गोस्वामी (केंद्रीय कार्यालय सचिव,आजसू पार्टी) के साथ लोहरदगा, हजारीबाग और रामगढ़ जिला के आजसू पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी मे स्वागत किया। साथ ही पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत कर कार्य करने का संकल्प दिलाया।

सदस्यता लेने वालों मे श्री विश्वास उरांव (जिला संयोजक आजसू पार्टी), श्री अशोक लुगुन (जिला संयोजक युवा आजसू), श्री अशोक कच्छप, श्री संजय लकड़ा, श्री रामचंद्र गिरी, शाहिद अंसारी, नसीम अख्तर, विजय उरांव, धर्मेंद्र भगत, सुभाष भगत, तौहीद कुरैशी, साजिद अहमद, शमीम अंसारी, कलीम खान, वसीम अंसारी, नरेश साहू, महताब मिर्धा, बबलू खान, आयुष महतो, आकाश मेहता, सिंकू, राकेश ठाकुर, बाबूलाल नगेसिया, फूलदेव नगेसिया, मंगा नगेसिया, मंजूर अंसारी, परमेश्वर भगत, पंकज मिश्रा, विकास गिरी, बलराम साहू, कबीर अंसारी, मालती टोप्पो, हेमंती देवी, सुनील नाग, अनुराग भारद्वाज ( प्रभारी विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग), शकील अहमद, उदय दत्ता, ईशा भाई, बुद्धेश्वर उरांव, करमचंद्र उरांव, चंद्रेश उरांव, जोगेंद्र भगत, जूरा उरांव, अनूप सिन्हा, दीपक वर्मा, मोइन अंसारी, मुस्ताक अहमद, सेराज राजू, ऐनुल मीर, शेख शहाबुद्दीन, रिंकू खान, रोहन भगत लकड़ा, सुनील कुजूर, बबलू उरांव, संतोष उरांव एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोहरदगा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद, रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के साथ अन्य सैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *