पिस्का नगडी। होली की तैयारी को लेकर गुरुवार को नगड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में नगड़ी में फ्लैग मार्च किया गया। नगड़ी थाना परिसर से शुरू होकर फ्लैग मार्च नगड़ी चौक, ब्लॉक परिसर, देवरी, दुर्गा मंदिर चेक पोस्ट, साहेर, डोका टोली, नारों बाजार होते हुए वापस थाना परिसर पहुंचा।थाना प्रभारी ने कहा कि होली को मिल जुलकर कर मनाये और किसी तरह का अफ़वाहों पर ध्यान न दे । फ्लैग मार्च में पुअनि अभिषेक राय, पुअनि देवानंद कुमार यादव, पुअनि शुभम् कुमार, पुअनि सुजीत उराव, पुअनि लक्ष्मण महली, पुअनि शौकत अली, पुअनि गंगा राम तिऊ, पुअनि सत्येंद्र नारायण चौबे, सअनि संजय कुमार सिंह, सअनि कुलदेव प्रसाद साह, सअनि रसका हांसदा, सअनि प्रमोद कुमार, वीरेंद्र मंडल, सअनि मनोज कुमार मसअनि संगीता कुमारी भगत, अमित कुमार, संतोष दुबे, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सहित आरक्षी शामिल थे।
होली की तैयारी को लेकर नगड़ी में फ्लैग मार्च
