रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज दिनांक- 03 जून 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए सभागार में आईटीडीए निदेशक, संजय भगत की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के मध्याह्न भोजन योजना एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत 43 विद्यालयों का जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की सुनावई संपन्न हुई।
जिसमें सभी प्रखंडों से आए विभिन्न प्रकार के मुद्दे यथा किचन सेट ,शौचालय, तड़ित चालक, वर्ग कक्ष निर्माण संबंधित थे। जिसका निराकरण करने हेतु विभिन्न कार्यालय को प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
इस बैठक में जिला सोशल ऑडिट की टीम के सदस्य, जिला शिक्षा अधीक्षक राँची, श्री बादल राज, राज्य परियोजना कार्यालय नोडल पदाधिकारी, श्रीमती सीमा प्रसाद, जिला परिषद की माननीय उपाध्यक्ष, झारखंड शिक्षा परियोजना के सभी पदाधिकारी कर्मी एवं सभी प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।