रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को दिनांक 30.05.2025 को कृष्णापुरी चुटिया में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने के सबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, राँची के दिशा निर्देश में एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक नगर, राँची के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी कर 1. राधेश्याम साव (पुत्र) 2 रामबाबू साव (पिता) दोनों पत्ता-कृष्णापुरी रोड नंबर 02, थाना चुटिया, जिला राची को ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से करीब 16.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। रामबाबू साब पूर्व में भी ब्राउन शुगर के बिक्री करने के आरोप में जेल जा चुका है। उपरोक्त के संबंध में चुटिया थाना काड स0-128/25 दिनाक 31.05.2025 धारा-21 (बी) / 22 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पकड़ाये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. राधेश्याम साब उम्र करीब 19 वर्ष, पिता राम बाबू साह पता कृष्णापुरी रोड नबर 02, थाना चुटिया, जिला राची ।
2. राम बाबू साव उम्र करीब 39 वर्ष, पिता सुदेशी साव, पता- कृष्णापुरी रोड नंबर 02, थाना चुटिया, जिला राची।
जप्त सामानों का विवरण:-
1- करीब 16.50 ग्राम ब्राउन सुगर जैसा मादक पदार्थ।
छापामारी दल का सदस्य :-
1. कुमार वेंकटेश्वर रमण, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, (नगर) राँची।
2. लक्ष्मीकान्त, पु०नि० सह थाना प्रभारी चुटिया।
3. जितेन्द्र मिश्र पु०अ०नि० चुटिया थाना।
4. निरजन कुमार महतो, चुटिया थाना।
5. आरक्षी / 1666 गणेश कुमार सिंह,
6. आरक्षी- 2492 गोपी कान्त रजक एवं साथ सशस्त्र बल ।