झारखंड कांग्रेस ओबीसी विभाग की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, दिल्ली सम्मेलन और राजभवन घेराव की बनी रणनीति

The Ranchi News
5 Min Read

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू की अध्यक्षता में आज कांग्रेस भवन, रांची में प्रदेश ओबीसी कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विशिष्ट अतिथि विधायक दल नेता प्रदीप यादव एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो उपस्थित हुए।

बैठक में ओबीसी विभाग के सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी अपना विचार रखें। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्वारा आगामी 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए झारखंड से ओबीसी साथियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल कराने हेतु जिलों में तैयारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण जो झारखंड विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के पास भेजा गया है उसे केंद्र सरकार के पास अविलंब भेजने के लिए एवं केंद्र सरकार से झारखंड में 50 प्रतिशत आरक्षण कोटा को बढ़ाने के लिए आगामी 02 अगस्त 2025 को राजपाल भवन, रांची के सामने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के बैनर तले विशाल धरना कार्यक्रम रखा गया है। यह विशाल धरना ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से ही सभी जिलों में जनसंपर्क अभियान चलने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी ने कहा हमारे नेता जननायक राहुल गांधी जी का मानना है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी इस पर ही काम हो रहा है झारखंड कांग्रेस पिछड़ी जातियों के हक अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले दिनों में संगठन से लेकर सरकार तक पिछड़ी जातियों को हक अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी पिछड़ी जाति, एस सी,एस टी एवं अल्पसंख्यक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है और उन्होंने कहा कि दिल्ली का कार्यक्रम हो या राजभवन का कार्यक्रम हों ज्यादा से ज्यादा आम लोगों का भागीदारी सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को सफल बनवाएं इसके बाद जिला स्तर पर भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम कर पिछड़ी जातियों तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाने का कार्य करें जब आप समाज का हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे तो आपके साथ समाज भी जुड़ेगा इसका फायदा कांग्रेस पार्टी के संगठन को भी मिलेगा।

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव जी ने कहा कि ओबीसी जाति के नेताओं को इतना सशक्त और मजबूत होना चाहिए पार्टी आपको बुलाकर विधानसभा चुनाव लड़ने का टिकट दें यह तभी संभव है जब आप संगठन को सशक्त और मजबूत बनाएंगे और अपने लोगों को एकजुट करेंगे राजभवन घेराव ऐतिहासिक होना चाहिए और इसकी गूंज झारखंड के हर जिले तक पहुंच सके इसकी तैयारी अभी से आप लोग अपने जिले और प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाकर तैयारी करें मेरा पूरा सहयोग और समर्थन ओबीसी विभाग को हमेशा रहेगा।

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड में ओबीसी की बहुत सारी जातियां हैं सभी जातियों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़कर सभी को सम्मान देकर संगठन को मजबूत करना है। साथ ही साथ समाज का आवाज सड़क से लेकर सदन तक हो यह सुनिश्चित करना है।

प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू ने कहा कि चाहे दिल्ली का कार्यक्रम हो या राजभवन का कार्यक्रम हम लोग इसको गंभीरता से लेते हुए अभी से ही तैयारी करना है और ऐतिहासिक भी बनाना है अपने-अपने जिले में होर्डिंग, बैनर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम का तैयारी करें और उसे यह सुनिश्चित करें कि आपके जिले से ज्यादा से ज्यादा ओबीसी साथियों की भागीदारी हो।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश ओबीसी कार्यकारी अध्यक्ष राकेश महतो कुशवाहा, सुरजीत नागवाला , जगदीश साहू डॉ राकेश किरण महतो, राजेश चंद्र राजू, धर्मेंद्र सोनकर, उमेश गुप्ता, परवेज आलम, मनोज यादव ,मदन महतो, शमशेर आलम डॉ प्रकाश कुमार, निजाम अंसारी,रीतलाल मंडल, अवधेश प्रजापति, सुरेंद्र शर्मा, श्रीमती रेणु कुमारी, सीमा साहू मोहम्मद इमरान सोनू, अशोक मंडल, अजय कुमार यादव, अश्वनी कुमार आनंद, जाकिर अंसारी , प्रदीप साहू, जितेंद्र यादव, अब्दुल गफ्फार अंसारी, अजय प्रजापति, जितेंद्र यादव, कमरुल हक अंसारी, प्रदीप गुप्ता, महेश्वर मंडल, धनंजय यादव, राम अवतार साहू, संतोष यादव, संतोष महतो, राजकुमार यादव के साथ सैकड़ो ओबीसी पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *