इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, रांची की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

The Ranchi News
4 Min Read

रांची: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, रांची की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज दिनांक 19.07.2025 को मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सभागार में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में विगत दो वर्षों के कार्यकाल की समीक्षा की गई तथा आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बीते वित्तीय वर्ष में प्राप्त आमदनी एवं व्यय की जानकारी लेते हुए समिति ने पारदर्शिता एवं जवाबदेही को प्राथमिकता देने की बात कही।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोसायटी में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही ब्लड कंपोनेंट मशीन की आवश्यकता को देखते हुए उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा। साथ ही डीएमएफटी फंड के माध्यम से भवन की मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय भी लिया गया ताकि भवन की स्थिति सुदृढ़ की जा सके। साथ ही सभागार के प्रभावी उपयोग पर भी विचार किया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि 10-15 हजार की राशि के प्रतिदिन भुगतान पर पर बैठकों के लिए सभागार का उपयोग किया जा सकेगा। दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एक टीम गठन की योजना पर भी सहमति बनी।

बैठक में ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। इसके लिए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बैठक में कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी के समस्त कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए सभी सदस्य संकल्पित रहें। उन्होंने टीम वर्क को बल देते हुए सभी सदस्यों को साथ लेकर कार्य करने की की बात कही। समिति द्वारा रांची के सक्षम व्यापारियों एवं समाजसेवियों से अपील की कि वे रेड क्रॉस सोसायटी को और अधिक सशक्त एवं सेवापरक बनाने में आगे आएं।

साथ ही समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें ऐसे संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा जो मेडिकल क्षेत्र में रेड क्रॉस की तरह कार्य कर रहे हैं, ताकि सहयोग और समन्वय को और मजबूत किया जा सके।

उपायुक्त-सह-अध्यक्ष श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी, रांची शाखा का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों, संचालित सेवाओं तथा उपलब्ध संसाधनों की विस्तार से जानकारी ली।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने ने रक्त संग्रहण, वितरण प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य सेवाओं की स्थिति का निरीक्षण लिया। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी जनहित में कार्य करने वाली महत्वपूर्ण संस्था है और इसके कार्यों में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बनी रहनी चाहिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रक्तदान शिविरों का नियमित आयोजन हो, जरूरतमंदों तक समय पर रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने भवन की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता की भी सराहना की एवं इन पहलुओं में निरंतर सुधार के निर्देश दिए।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *