शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा

The Ranchi News
3 Min Read

Ranchi :- सरहुल की शोभायात्रा को लेकर आज (1 अप्रैल को) शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

सिरमटोली सरना स्थल और मेन रोड में दोपहर 1 बजे से सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

दोपहर 1 बजे से जुलूस समाप्ति तक निजी और यात्री वाहनों का संचालन विभिन्न मार्गों पर इस प्रकार रहेगा:

➡️ एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

➡️ सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गों पर जा सकेंगे ।

➡️ जाकिर हुसैन पार्क से कमिशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

➡️ पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिशनर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ अपर बाजार से शहीद चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ चडरी तालब से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ वूल हाउस हाउस के पास मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ कर्बला चौक से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ राजेंद्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

➡️ पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा।

➡️ बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

➡️ जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे।

➡️ पिस्का मोड से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा।

➡️ शहर के अन्य मार्गों में सरहुल शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *