रोजगार मेला-सह-कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया गया।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: आज Community Participation विषयक पीएमश्री कार्ययोजना 2025-26 के तहत पीएमश्री उच्च विद्यालय, कुम्हरिया, कांके, रांची के प्रशाल में विद्यालय पोषक क्षेत्र के 18-35 वर्ष आयु वर्ग के आम जनों सह अभिभावकों के लिए “रोजगार मेला “ और विद्यालय के माध्यमिक वर्गों के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए “कैरियर गाइडेंस “ शिविर का आयोजन किया गया l

इन गतिविधि द्वय में विद्यालय के 220 छात्र छात्राओं सहित पोषक क्षेत्र कुम्हरिया, सोसो, चौली, उलातू, सिद्दी,चरदी आदि गाँवों के सैंकड़ों युवा, युवतियों एवं पुरुष महिलाओं ने भाग लिया l

मेला का उद्घाटन करते हुए विद्यालय प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य सिर्फ अध्ययन अध्यापन ही नहीं बल्कि बच्चों को देश का समर्पित नागरिक बनाना और योग्यता दक्षता की पहचान कर उन्हें उनके परिवार और समाज की बेहतरी के लिए जीविकोपार्जन का अपेक्षित संसाधन और साधन भी उपलब्ध कराना हैl

मौके पर उपस्थित कांके के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन राजेन्द्र प्रसाद ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे सामुदायिक उन्नयन के प्रयास में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया l

मुख्य प्रशिक्षक सरवर आलम , एस आर जी एस संस्थान टाटी सिलवे, रांची, झारखंड ने तीन महीने के निःशुल्क राज्य सरकार संपोषित प्रशिक्षण एवं तदनुसार जॉब प्लेसमेंट से लोगों को अवगत करायाl

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पीएमश्री नोडल शिक्षिका रश्मि शर्मा ने कहा कि विद्यालय से पूर्व में उत्तीर्ण और जॉब की तलाश कर रहे युवा और युवतियों के लिए यह सुनहरा मौका नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाते रहेंगें l

शीघ्र ही वर्ग दशम उत्तीर्ण करने वाले वर्तमान सत्र के बच्चों के अलंकरण समारोह के दिवस पर भी इस तरह के एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा

विद्यालय प्रबंधन के इस अभिनव प्रयास से School Community में सरकारी विद्यालय के प्रति सकारात्मक विश्वास का सृजन हो रहा है l

शिविर आयोजन में विद्यालय प्रबन्धन एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की सकिय समेकित प्रतिभागिता रही है l

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *