राँची :- राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बरहे, चान्हों (राँची) में 11 जुलाई को पहली कक्षा की छात्रा अवकाश के बाद वर्ग कक्ष में बंद रह गई। अभिभावक की सूचना के बावजूद शिक्षक नहीं पहुँचे, अंततः ग्रील तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया।
इस गंभीर लापरवाही पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने सभी स्कूलों को कक्षा और शौचालय की जांच के बाद ही ताला लगाने का सख्त निर्देश दिया है।
प्रत्येक विद्यालय में रोस्टर के अनुसार शिक्षक दायित्व तय करने, अभिभावकों की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेने और विनम्र व्यवहार रखने का आदेश भी जारी किया गया है।
सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।