नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर का तस्कर करने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: लोअर बाजार थाना अंतर्गत, पुलिस उप महा निरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, राँची को मिले गुप्त सूचना के आधार दिनांक 14.06.25 को नगर पुलिस अधीक्षक, राँची के निकट नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक, नगर राँची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें पु०नि० सह थाना प्रभारी, लोअर बाजार दयानन्द कुमार, प्रभारी खादगढ़ा टी ओ पी पु०अ०नि० दिवाकर कुमार, स०अ०नि० भीम सिंह, टी ओ पी एवं टी ओ पी में तैनात बल तथा टाईगर मोबाईल एवं थाना रिजर्व गार्ड के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, नगर, रॉची के नेतृत्व मे प्रधान मंत्री आवास इस्लामनगर के पीछे बने झोपड़पट्टी में छापामारी में की गई और संदिग्ध परिस्थितियो में स्कूटी पर सवार एक युवक को पकड़ा गया और पूछताछ किया गया तथा तलाशी लिया गया तो पकड़ाये युवक के पास से ब्राउन सुगर बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होने बिहार से ब्राउन सुगर लाकर इस्तेमाल करने और बिकी करने की बात को स्वीकार किया है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। लोअर बाजार थाना के द्वारा लगातार नशे के कारोबारियो के खिलाफ आसूचना संकलन कर कार्रवाई की जा रही है। स्वीकारोक्ति ब्यान में आये तथ्यो का सत्यापन किया जा रहा है। स्वीकारोक्ति ब्यान में सासाराम के एक कारोबारी के शामिल रहने की बात प्रकाश में आई है। गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

गिरफ्तारीः-

1. मो० गुलजार अली उम्र करीब 23 वर्ष पिता असगर अली पता शोहराब के राशन दुकान के पास नेजाम नगर गली नबंर 04 थाना हिन्दपीड़ी जिला राँची।

बरामदगीः-

1. ब्राउन सुगर करीब 28.66 ग्राम (162 पीस पुड़िया)

2 नगद पैसा ब्राउन सुगर के बिकी का 42,300/- (बयालीस हजार तीन सौ रूपया मात्र)

3. सुजुकी बर्गमैन स्कूटी निबंधन संख्या जे एच 01 एफ एक्स 9333

4. वन पलस कंपनी का स्मार्ट फोन।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. श्री के वी रमन, पु०उपा०, नगर, राँची

2. पु०नि०दयानन्द कुमार, थाना प्रभारी लोअर बाजार।

3.पु०अ०नि० दिवाकर कुमार, प्रभारी खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

4.स०अ०नि० भीम सिंह, खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

5.आ0 3115 नवीन कुमार, खादगढ़ा टी ओ पी

6. आ० 3084 ओम प्रकाश विधार्थी

7. टाईगर मोबाईल 37 आ0 770 सलीम अंसारी

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *