राँची :- पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव के कर कमलों द्वारा लोहरदगा जिलान्तर्गत किस्को प्रखंड के बगड़ू मोड़ से ऊपर हिसरी पथ 3.35 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया गया,मौक़े पर पूर्व मंत्री सह डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा कि लोहरदगा ज़िले में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे हैं,काफ़ी समय से बगड़ू भाया उपर हिसरी की सड़क ख़राब थीं और आवागमन बाधित हो रही थी जिसे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की आवेदन के साथ अपील की थी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण किया जा रहा है ,ज़िले में इससे पूर्व सड़कों का जाल बिछाया गया है और सड़क मार्ग सुगम बनाया गया है ,आगे भी सभी प्रकार कि आधारभूत संरचना का विकास लोहरदगा में तेज़ी से किया जाएगा मैं लोहरदगा ज़िले के मौक़े पर कार्यकारी जिलाद्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल,जिप सदस्य संदीप गुप्ता, विशालडुंगडुंग, संभु प्रजापति, अरसद अयूब, सामूल अंसारी, सदरुल अंसारी, यूनुस अंसारी, तनवीर गौहर, अनीश अहमद, ऐनुल अंसारी, इकरामूल अंसारी, रौनक़ इक़बाल,असलम अंसारी, राजू उराँव,दानिस अली,सेख सादिक़, रियाजुल अंसारी, ख़ालिद शाह,प्रकाश उराँव, राजेंद्र यादव,मनीष कुजूर, मोज़ाहिर अंसारी, कबीर अंसारी, ज़फ़र इमाम,संजू तुरी, मनीष उराँव, राजेंद्र लकड़ा, पुनीता उराँव,अमनी उराँव आदि उपस्थित थे।
लोहरदगा ज़िले के विकास के लिए प्रयासरत हूँ : डॉ रामेश्वर उराँव
