राँची :- राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर के कुलपति प्रो डीके सिंह को रांची विवि के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. यह 21 जून 2025 से ही प्रभावी होगा. डॉ सिंह अगले आदेश तक रूटीन कार्य करेंगे. जबकि पॉलिसी मैटर पर निर्णय लेने से पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति की सहमति आवश्यक होगी. जबकि डीएसपीएमयू रांची के कुलपति का प्रभार दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी मिश्रा को सौंपा गया है. रांची विवि के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने अपना तीन वर्ष का कार्यकाल 20 जून 2025 को पूरा किया, जबकि डीएसपीएमयू के वीसी डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कार्यकाल 21 जून 2025 को समाप्त हो रहा है. शीघ्र ही जेएसओयू के कुलपति के संबंध में भी निर्णय ले लिया जायेगा
डीके सिंह को आरयू व अंजनी को डीएसपीएमयू का प्रभार
