चतरा: समाहरणालय स्तिथ सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल समेत जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा/सिमरिया, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलअधिकारी थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्य के रूप में जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
इस दौरान शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बकरीद पर्व को शांति व्यवस्था के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सभी ने अपने अपने विचार रखे। साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन करने की बात कही।
उपायुक्त कीर्ति श्री जी ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण एवं भाईचारगी के साथ त्यौहार को मनाएं। समुदाय के हर उम्र वर्ग को जिम्मेदार नागरिक की तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक सदभाव बिगाड़ने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर आप सभी को किसी भी प्रकार की अफवाह या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
वहीं शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही।साथ ही कहा कि सोशल मीडिया सहित अन्य सभी माध्यमों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।