हजारीबाग:- झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग के द्वारा जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन आज स्थानीय नगर भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी पंचायतों के मुखिया एवं बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। बैठक में मुखियाजनों को विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ नियमित बैठक कर ड्रॉप आउट की संख्या में कमी लाने तथा विद्यालयों में सौ फीसदी बच्चों की उपस्थिति हो इसके लिए भी प्रयास करने को कहा।
इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय मौजूद थी।