सरहुल पर्व को लेकर जिला प्रशासन की केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों के साथ बैठक

The Ranchi News
2 Min Read

रांची:- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में आगामी 01 अप्रैल 2025 को सरहुल पर्व को लेकर केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक रांची, राजकुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था रांची, राजेश्वर नाथ आलोक के द्वारा संयुक्त रूप बैठक आयोजित की गई।

*केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने कई सुझावों को रखा*

बैठक में केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने सरहुल पर्व को अच्छे से सम्पन्न कराने को लेकर कई तरह के सुझाव दिया। जिसपर सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा उनकी हर सुझाव को क्रमवार सुनते हुए सरहुल पर्व को भव्यता पूर्वक सम्पन कराने का आश्वासन दिया।

*सरहुल पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स तैनात रहेंगे*

पुलिस अधीक्षक रांची, द्वारा बैठक में केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा की इस बार सरहुल पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में फ़ोर्स तैनात रहेंगे। ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या नही हो, सरना अस्थलों में बैरिकेड्स लगाए जाएंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित रखा जा सकें।

उन्होंने उनसे विशेष रूप से कहा की आप सभी सहयोग करते हुए सरहुल पर्व को पुरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन कराने में अपनी सहभागिता निभाए। जिला प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ी है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *