Ranchi:- दिनांक 31 मार्च को चैम्बर भवन में महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक महिला उद्यमिता उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण के नेतृत्व सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा अपने व्यवसाय को बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर गहन चर्चा की गई।
चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओं को MSME विभाग से जुड़ने की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों को प्रमुख रूप से अवगत कराया उन्होंने कहा कि यदि महिलाएँ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए MSME विभाग से जुड़ना चाहें, तो उन्हें डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया में कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। इस प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाया जाना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक महिला उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकें।
महिलाओं को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिले और वे अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से विकसित कर सकें, इसके लिए विभाग द्वारा प्रत्येक माह एक कार्यशाला आयोजित करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। साथ ही, उप समिति चेयरमैन आस्था किरण ने सुझाव दिया कि महिलाओं के व्यवसाय से जुड़े मुद्दों पर हर महीने चर्चा एवं मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे वे अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तारित कर सकें।
इस अवसर पर एफजेसीआई उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि व्यवसायिक विकास के लिए नियमित मार्गदर्शन और सुविधाओं तक पहुँच न होने के कारण कई महिलाएँ अपने व्यवसाय को सीमित दायरे तक ही रख पाती हैं। यदि महिलाओं को सही दिशा में सहयोग और प्रोत्साहन मिले, तो वे न केवल अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन सकती हैं।
बैठक के दौरान महिलाओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार और संबंधित विभागों को महिलाओं के व्यवसायिक उत्थान के लिए अधिक सक्रियता से कार्य करना चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
आज की बैठक में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण, सदस्य पूनम आनंद, इंदु महेश्वरी, शिल्की सेठी, स्वाति सिंह, डॉ. अनुरंजिता सिंह, नीतू सिंह, पिया बर्मन, वीणा श्री, गुरविंदर कौर, अंकिता कुमारी अजय, नेहा सिन्हा, प्रीती मोदी, बरखा कुमारी, अनुप्रिया दुलाया, शालिनी अखौरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |