रांची : झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता रांची के SSP कार्यालय पहुंचे है. यहां वह संगठित गिरोह,आपराधिक घटनाओं सहित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे है. इसके अलावा CID के केस की भी समीक्षा की जा रही है. राजधानी रांची में हाल के दिनों घाटी घटनाओं की भी वह समीक्षा कर रहे है. इस बैठक में रांची पुलिस के अधिकारी के साथ-साथ ATS के एसपी और CID के कई अधिकारी मौजूद है. आपको बता दें कि शुरावार 07 मार्च को रांची के बरियातू इलाके में अमन साव गिरोह के अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसमें कोयला कारोबारी बिपिन सिंह सहित उनका ड्राइवर घायल हो गया था. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर डीजीपी की समीक्षा बैठक में DIG सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा,ATS एसपी ऋषभ झा सहित कई डीएसपी और थानेदार मौजूद है.
समीक्षा बैठक के बाद DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि राजधानी रांची के बरियातू में कोयला कारोबारी गोलीकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी. इस मामले में संगठित अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज हो रहे है, उनके संपत्ति को जब्त किया जाएगा. DGP ने बैठक के दौरान यह बयान दिया था कि NIC के जरिए रिकॉर्ड को छेड़छाड़ कर नाम बदलकर फर्जीवाड़ा हुआ था. इसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बैठक के दौरान जमीन से जुड़े विवाद और कांड की भी समीक्षा की गई है.