राँची-: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JSSA) ने जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट लंबित रहने पर कड़ा रुख अपनाते हुए 11 अप्रैल को जेपीएससी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है. संगठन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने बुधवार को जेपीएससी कार्यालय के सामने प्रेस वार्ता किया.
शुक्ला ने कहा कि नौ महीने से मेंस का रिजल्ट पेंडिंग है और बार-बार आंदोलन के बावजूद आयोग चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 11वीं व 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी नहीं किया गया, तो छात्र संघ उग्र आंदोलन करेगा.
उन्होंने सवाल उठाया कि जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति के बावजूद रिजल्ट क्यों नहीं जारी किया जा रहा है? उन्होंने यह भी बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर, सीडीपीओ, असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे अन्य पदों के रिजल्ट भी रुके हुए हैं, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
शुक्ला ने कहा, अब सब्र का बांध टूट चुका है. जेपीएससी की चुप्पी छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है. यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो 11 अप्रैल को पूरे राज्य के छात्र जेपीएससी कार्यालय का घेराव करेंगे और आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
छात्रों की मांगें
-जेपीएससी मेंस का रिजल्ट अविलंब जारी किया जाए.
-लंबित सभी अन्य परीक्षाओं का परिणाम सार्वजनिक किया जाए.
-प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.