राज्यपाल से मिला ‘युवा सोच’ का प्रतिनिधिमंडल: विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट शिक्षा बहाली करने की माँग

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- राजधानी राँची में संचालित सामाजिक संस्था युवा सोच के प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजभवन में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार से मुलाकात कर उन्हें माँग पत्र सौंपा गया। बता दे कि माँग पत्र के माध्यम से युक्त प्रतिनिधिमंडल ने राज्यभर के सरकारी महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पुनः प्रारंभ कराने एवं नए इंटरमीडिएट महाविद्यालयों के निर्माण की माँग की।

 

मौके पर संस्था के अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा ने बताया कि राज्य में सरकारी स्तर पर इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने से खासकर ग्रामीण और दूर दराज इलाकों से ताल्लुक रखने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, निजी विद्यालयों में एडमिशन कराना इन विद्यार्थियों के लिए अड़चन पैदा कर रहा है। और मजबूरी में इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को निजी संस्थानों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। युवा सोच के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे इस गंभीर शैक्षणिक मुद्दे पर संज्ञान लें और उचित कदम उठाएँ, ताकि राज्य के छात्र-छात्राओं को समान और सुलभ शिक्षा मिल सके।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा, नितीश मिश्रा, कुशाग्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।

प्रतिनिधिमंडल को उम्मीद है कि राज्यपाल इस विषय में सकारात्मक पहल करेंगे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *