केंद्रीय समिति,श्री महावीर मंडल ,रांची के प्रतिनिधिमंडल ने श्री रामनवमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सी एम से की मुलाकात

The Ranchi News
3 Min Read

राँची :- श्री महावीर मंडल ,केंद्रीय समिति, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव के सानिध्य में कई अखाड़ों के संग माननीय मुख्यमंत्री के साथ श्री रामनवमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए बैठक की गई।

मौके पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा की हम लोग पूर्व की भांति शांतिपूर्ण तरीके से भाई चारे के साथ श्री रामनवमी पर्व मनावे।

उन्होंने रामनवमी की बधाई व शुभकामनाये प्रेषित करते हुए कहा कि शांति और सौहाद्रपूर्ण भाई चारे के साथ श्री रामनवमी महोत्सव पूरी परंपरा व उत्साह मनावे।

आपसी सहयोग के साथ मुख्य शोभायात्रा का संचालन कर समय पर जुलूस निकाले ।

छेत्र वाइज अखाड़ा को किसी भी तरह की कठिनाइ ना हो सरकार व प्रशासन हमेशा आपके साथ है।

इस अवसर पर श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने माननीय मुख्यमंत्री को अस्वस्थ किया इस बार रामनवमी महोत्सव केंद्रीय समिति के नेतृत्व में ऐतिहासिक होगी।

सभी अखाड़ाधारीयो के यहाँ दौरा कर उनकी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए उनसे आग्रह किया गया है कि उनकी समस्याओं का निदान जल्द से जल्द कर दिया जाए। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि शोभायात्रा के मुख्य मार्ग पर साफ सफाई ब्यवस्था,सड़क के गढ्ढे के भराव के साथ मरमती, जनरेटर युक्त लाइट की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सी सी टी वी कैमरा और ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था से नजर रखने का आग्रह किया है ।

छोटे-छोटे सुदूर इलाकों से अखाड़ा धारी जुलूस लेकर आते हैं ऐसे लाइसेंसी अखाड़ाधारी को राज्य सरकार की ओर से पचास हजार की राशि की सहायता दी जानी चाहिए। नगर निगम की ओर से शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था व साफ-सफाई की व्यवस्था शोभायात्रा मार्गो में रखी जाए ।

माननीय मुख्यमंत्री ने रातू रोड के मार्ग ब्यवस्था,एवम तपोवन मंदिर तक जाने वाले मार्ग को सुलभ ओर दुरस्त करने पर भी चर्चा की।

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार और प्रशासन हर तरह की मदद करने के लिए हमेशा तैयार बैठक में माननीय उपायुक्त, सीनियर एस पी भी मौजूद थे।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को केंद्रीय समिति की ओर से हनुमान जी का गदा, हनुमान जी की मूर्ति, और तलवार भेंट की गई।माननीय मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र देकर सभी लोगों की ओर से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल कुमार चंकी, मंत्री सुभाष साहू ,सह मंत्री संतोष गुप्ता ,कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, बिंदुल वर्मा, राजू यादव प्रमोद श्रीवास्तव ,कमलेश यादव, सागर कुमार ,राकेश सिंह ,आलोक दुबे, दीपक ओझा, शंकर दुबे, गोपाल पारीक ,मेहुल दुबे, संजय पोद्दार, महेंद्र यादव सहित काफी संख्या में अखदाधारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *