राँची:- उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री से आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में केंद्रीय सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, डोरंडा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के अध्यक्ष श्री अशरफ अंसारी, सचिव श्री मुमताज गद्दी, मौलाना मंजीरुद्दीन, श्री रशीद अंसारी, श्री अमन अंसारी और श्री अरमान अंसारी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मोहर्रम पर्व के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधों की सराहना की। कमेटी ने कहा कि जिला प्रशासन के बेहतर इंतजामों ने पर्व को गरिमापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री और समस्त जिला प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।
कमेटी ने जिला प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये और समुदाय के साथ समन्वय की भावना को विशेष रूप से सराहा। इस अवसर पर उपायुक्त ने कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी सभी पर्वों और उत्सवों के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करता रहेगा।