रांची:- रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज NIC सभागार में टॉक टू डीसी (Talk-To-DC) के माध्यम से ग्रामीण इलाके की शिकायत सुनने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों के निवारण हेतु सार्थक पहल करते हुए जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री 8 मार्च को *टॉक टू डीसी* (Talk-To-DC) कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें वे पूर्वाह्न -11 बजे से अपराह्न 01 तक प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से आम जनों की शिकायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनेंगे। इस दौरान सभी सम्बंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी एवं जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के माध्यम से जुड़े रहेंगे। कुछ पंचायतों में प्रज्ञा केंद्रों की सुविधा नही है, वहाँ निकतम पंचायतों में निकतम पंचायत सचिवालय भवन में उपस्थित होकर नागरिक अपना समस्या बता पायेंगे।
*निकतम पंचायत सचिवालय भवन में स्थित प्रज्ञा केंद्र में आके अपना समस्या बता पाएंगे*
आमजन अपनी शिकायत टॉक टू डीसी में करने से पहले 8 मार्च को सुबह 11 बजे से अपराह्न 1 तक बता सकते हैं ।
*नई सूचना तकनीक के माध्यम से गुड गवर्नेंस के लिए कार्य*
जिला प्रशासन आमजनों की शिकायत के निवारण के लिए नई सूचना तकनीक के माध्यम से गुड गवर्नेंस के लिए लगातर कार्य करते हुए आमजनों की शिकायतों का निष्पादन कराने को लेकर काफ़ी गंभीर है। लोगों की समस्या का निराकरण के लिए तमाम तरह के सार्थक पहल की जा रही है।