रांची: चान्हों पुलिस ने लूट और बलात्कार में शामिल 2 को गिरफ्तार और एक को निरुद्ध किया। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि चान्हो थाना क्षेत्र में पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए मामले में अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करते हुए दुष्कर्म किया। घटना के अगले दिन अपराधियों ने लूटे गए मोबाइल से पीड़िता से एक लाख रुपये की मांग की और जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों भाई राजेश उरांव, राजेन्द्र उरांव और एक निरुद्ध को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल, नकद रुपये, चांदी की पायल और अंगूठी बरामद की गई। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल, दो जिंदा गोली, बजाज कंपनी की KTM 200 मोटरसाइकिल और एक ओप्पो मोबाइल भी जब्त किए गए। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।