रांची:- पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को दि0-28.07.24 को गुप्त सूचना मिली कि नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०) क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम-गुन्दु दशमाईल चौक से चुकरू मोड़ जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति पल्सर बाईक पर सवार होकर हथियार रखे हुए है, जो अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में ओ०पी० प्रभारी, खरसीदाग एवं ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा दशमाईल चौक पहुँचा तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर पल्सर बाईक से गुन्दू वाले रास्ते में भागने लगे, जिसे छापामारी दल के द्वारा पीछा किया गया। पीछा करने पर चुकरू मोड़ जाने वाले रास्ते में ग्रेस क्लिीनक के पास पल्सर बाईक को छोड़कर भागने का प्रयास किया। परंतु सशस्त्र बल के द्वारा घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन नाग, उम्र-28 वर्ष, पिता-दुर्गा नाग, ग्राम पन्दन टोली, डुंगरा, थाना जिला-खूँटी बताया। उक्त व्यक्ति के बदन की विधिवत तलाशी लेने पर उसके बांये कमर से पीतल एवं सिल्वर रंग का एक पिस्टल बरामद हुआ। बरामद पिस्टल का मैग्जीन खोलने पर एक जिन्दा गोली लोड़ पाया गया, जिसके पैन्दे पर 7.65 KF अंकित है तथा पकड़ाये व्यक्ति पवन नाग के जिंस पैंट के दाहिने पॉकेट से Vivo कम्पनी का एक मोबाईल बरामद किया गया। बरामद सभी सामान को जप्त कर पवन को गिफ्तार किया गया। बरामद हथियार के अनुज्ञप्ति की मांग पकड़ाये व्यक्ति से किये जाने पर उसके द्वारा न तो कोई कागजात प्रस्तुत किया गया न ही संतोषजनक जवाब दिया गया। आगे उसने बताया कि उसके ही गांव के गांव के बुधराम मुंडा, पिता-स्व० नथुआ मुंडा के उन्हें यह हथियार रखने के लिए दिया गया था तथा हथियार के माध्यम से धमकी देकर रूपया कमाने, छिन्तई एवं लूट घटना की अंजाम देने की उदेश्य से उसने हथियार अपनेपास रखा है। तत्पश्चात् अवैध हथियार रखने के आरोप में कांड संख्या-226/25 दिनांक-28. 07.25 धारा-25(1-B)a/26/35 Arms Act. दर्ज कर, अनुसंधान किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी का नाम एवं पताः-
1. पवन नाग, उम्र-28 वर्ष, पिता-दुर्गा नाग, सा०-पन्दन टोली, डुंगरा, थाना-जिला-खूंटी।
बरामद एवं जप्त सामान की विवरणीः-
1. देशी पिस्टल 01 अदद्,
2. जिन्दा गोली-01 अदद्,
3. स्मार्ट फोन 01 अदद्,
4. बजाज पल्सर मोटरसाईकिल-01, अदद् ।
छापामारी दल के सदस्यः-
1. श्री अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची,
2. श्री भवेश कुमार, ओ०पी० प्रभारी, नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०) रॉची,
3. पु०अ०नि० नितिश कुमार, नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०), राँची,
4. पु०अ०नि० सत्येन्द्र पाण्डेय, नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०), रॉची,
5. नामकुम (खरसीदाग ओ०पी०) सशस्त्र बल,