रांची नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 14.07. 2025 को अपर प्रशासक श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में स्वच्छता शाखा की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उनके द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छ रांची की दिशा में निम्नलिखित महत्वपूर्ण कदम उठाने हेतु निर्देश दिए गए:-
डंप कूड़े का त्वरित उठावः
सभी सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, जोनल व वार्ड सुपरवाइजर फील्ड विजिट कर सड़कों पर पड़े कचरे का प्रातःकाल में ही उठाव सुनिश्चित करें। नागरिकों के उठने से पूर्व ही सड़कें स्वच्छ हो, यह अपने दैनिक अभ्यास में लाए।
डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में सुधार करें:
एजेंसी “स्वच्छता कॉरपोरेशन” को प्रतिदिन शत-प्रतिशत घरों से कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। घरों से तीन दिन से अधिक समय तक कूड़ा नहीं उठने की शिकायत मिलने पर एजेंसी पर होगी सख्त कार्रवाई।
कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई:
मुख्य मार्गों व गली/मोहल्लों में डंप कूड़ा पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारीकर्मी पर होगी कार्रवाई।
संसाधन व मानव बल वृद्धिः
प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार संसाधन एवं मानव बल की पूर्ति करते हुए सफाई कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
सड़को पर कूड़ा डंप करने वालों की पहचानः
करें। जिनके द्वारा मुख्य मार्गों पर कूड़ा डंप किया जा रहा है, उन्हें चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई
जन सहयोग की अपीलः
अपर प्रशासक द्वारा सम्मानित नागरिकों से अपील की गई है कि कूड़ा यत्र-तत्र, खाली भूमि व सड़को पर न फेंके। कूड़ा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डाले। यदि आपके क्षेत्र में कूड़ा गाड़ी कई दिनों से नहीं आ रही तो इसकी सूचना निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 या स्मार्ट रांची मोबाइल ऐप पर आवश्य दे और अपने शहर को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान दे।
बैठक के दौरान, उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक श्रीमती निहारिका तिर्की, श्री चंद्रदीप कुमार, श्री गोपेश कुंभकार, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं एजेंसी मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।