सीईओ जेएसएलपीएस कंचन सिंह ने बेंगलुरु स्थित NAR और NACER कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां के अधिकारियों से संवाद किया और RSETI की संपूर्ण कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझा। उन्होंने उन संभावित क्षेत्रों की भी पहचान की जहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इसके उपरांत उन्होंने मैसूर स्थित RUDSETI संस्थान का दौरा किया, जहां उन्होंने संस्थान के अधिकारियों से मुलाकात की और वहां चल रहे टेलरिंग प्रशिक्षण (Sewing Machine Operator) बैच की प्रशिक्षार्थियों से भी संवाद किया।
झारखण्ड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में RSETI जैसे संस्थान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसी कड़ी में यह दौरा राज्य में RSETI कार्यक्रम के प्रभावी और सुचारू क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगा।